Solan Video: राज्यस्थान में होने वाले राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता के लिए सोलन से 49 खिलाड़ी हुए रवाना
Solan Video: राज्यस्थान में 26 से 28 जनवरी को होने जा रही राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में जिला सोलन के 49 खिलाड़ी भाग लेने के लिए रवाना हो गये हैं. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सोलन में जूनियर व सीनियर खिलाड़ी कोचिंग ले रहे थे ताकि वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर कर सके. सोलन जिला कुराश खेल के चेयरमैन व कोच विरेन्द्र सिंह धेल्टा ने बताया कि 26 से 28 जनवरी को राज्स्थान के गंगानगर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने गये खिलाडियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं. उन्हें बेहद प्रसन्नता है व वह इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.