5 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तरीय रेणुका मेले का समापन, राज्यपाल ने सभी देव पालकियों को किया विदा
Fri, 15 Nov 2024-3:52 pm,
Nahan Video: अंतरराष्ट्रीय स्तरीय श्री रेणुका जी मेले का आज विधिवत समापन हो गया. 5 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेले का परंपरा अनुसार राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने समापन किया. उन्होंने भगवान परशुराम की देवी पालकी को कंधा देकर दशमी के दिन यहां पहुंची देव पालकियों को विदा किया. मेले के अंतिम दिन आज हजारों की संख्या में भक्त श्री रेणुका जी पहुंचे और मंदिर परिसर में रखी गई देव पालकियों के दर्शन किए. मेले के समापन के साथ ही आज सभी देव पालकियां वापसी लौट गई. मेले के दौरान लोगों को एक साथ यह कई देवताओं दर्शन का सुअवसर मिलता है. मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तरीय इस मेले में परंपराओं का अद्भुत संगम होता है. जहां एक बेटा अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचता है. उन्होंने कहा कि यह मेल मात्र प्रतिमात्मक नहीं है. बल्कि यहां मां पुत्र के मिलन से एक अद्भुत परंपरा कायम है. राज्यपाल ने कहा कि यह एक रमणीक स्थान है और यहां सदियों से चली आ रही परंपराओं को आज भी बखूबी निभाया जा रहा है.