Union Budget 2023: गरीबों के लिए एक साल मुफ्त अनाज, कर्ज में मिलती रहेगी किसानों को छूट - Nirmala Sitharaman
Wed, 01 Feb 2023-12:52 pm,
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023-2024 पेश कर रही और यह अमृत काल का पहला बजट है. इस बजट में वित्त मंत्री ने कृषि आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा, कृषि संवधरक फंड का ऐलान, भारत मोटे अनाज का ग्लोबल हब बनेगा, मत्स्य योजना के लिए 6 हज़ार करोड़ रूपये, आत्मनिर्भर बागवानी योजना को 2200 करोड़ रूपये, नगर निगम अपने बॉन्ड ला सकता है, रेलवे की नई योजनाओं पर 75000 करोड़, गरीबों के लिए एक साल मुफ्त अनाज और कर्ज में मिलती रहेगी किसानों को छूट आदि जैसे फ़ायदे देने की बात का जिक्र किया है.