9 years of PM Modi govt: अपने बचपन से ही सिख गुरुओं द्वारा दी गई सीख से काफी प्रेरित है PM Modi, जानिए कैसे..
Jun 01, 2023, 15:13 PM IST
9 years of PM Modi govt: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिख गुरओं से हमेशा अलग लगाव रहा है. पीएम मोदी ने बार-बार कहा है कि बचपन से ही वह सिख गुरुओं के जीवन, वीरता, बलिदान और उदारता से बहुत प्रभावित रहे हैं. प्रधान मंत्री ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश परब को चिह्नित करने के लिए एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया. गुरु नानक के 550वें प्रकाश परब पर, मोदी ने व्यक्तिगत रुचि ली और यूनेस्को से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. 26 दिसंबर, 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन, प्रधान मंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटों साहिबजाद बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह की शहादत को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. हाल ही में 23 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में एक विशेष म्युनिटी प्रोग्राम को संबोधित किया. इसी दौरान पीएम मोदी ने गुरु अर्जुन देव जी की शाहदत को भी याद किया. इस वीडियो में जानें पीएम मोदी बचपन से ही सिख गुरुओं द्वारा दी गई सीख से प्रेरित है और सभी तक गुरुओं की वैल्यूज को पहुंचाने की कोशिश की है.