9 years of PM Modi: जब PM Modi ने पंजाब के लोगों को दी थी ये सौगात, किया था करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन
Jun 01, 2023, 14:52 PM IST
9 years of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिखों के साथ विशेष संबंध समुदाय और पवित्र गुरुओं के प्रति सम्मान उनके द्वारा किये गए कामों के प्रति देखा गया है. पीएम मोदी सरकार ने सिख वेलफेयर के लिए कई संस्थागत उपाय किए हैं, चाहे वह श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती जैसे पवित्र अवसर के उत्सव के बारे या श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती के बारे में, या श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के निर्माण के बारे में, पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रुचि ली और सिख समुदाय के लिए काम करने का मार्ग प्रशस्त किया. इस वीडियो में जानें कि पीएम मोदी ने अपने इन नौ साल में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन कर पंजाबियों को कैसे ये सौगात दी है, वीडियो देखें और जानें..