Aadhaar PAN Link: अगर आपने भी नहीं करवाया है पैन-आधार लिंक, तो अब 1000 लगेगा जुर्माना
Jun 29, 2022, 16:26 PM IST
Aadhaar PAN Link Video: आज के समय में आधार और पैन दो सबसे जरूरी दस्तावेज हैं. किसी भी काम के शुरुआत में इन दोनों की जरूरत कहीं ना कहीं पड़ती है. चाहे वो बच्चे के स्कूल में नाम लिखवाना हो या फिर नौकरी के लिए अप्लाई करना हो...या तक की सफर करने के लिए भी आपको आधार की जरूरत पड़ती है. वहीं, पैन कार्ड का इस्तेमाल भी सभी जरूरी वित्तीय कामों के लिए किया जाता है. ऐसे में इंकम टैक्स के नियमों के अनुसार, पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आपने अभी तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया, तो फटाफट कर लें, क्योंकि 30 जून के बाद आपको इसे लिंक करवाने के लिए डबल पैसे चुकाने पड़ेंगे.