जालंधर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, डेरा सचखंड बल्लां पहुंच संत श्री निरंजन दास जी का लिया आशीर्वाद
May 06, 2023, 19:00 PM IST
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा जालंधर में डेरा सचखंड बल्लां पहुंचे. उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां पहुंचकर संत श्री निरंजन दास जी का आशीर्वाद लिया. राघव चड्ढा ने संत जी के साथ लंगर भी किया. आप नेता ने कहा डेरा बल्लां आकर रूहानियत का एहसास होता है. संत जी समाज और मानवता के लिए जो कार्य कर रहे हैं, उसके लिए हम सब उनका एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे, आप भी देखें वीडियो..