Abdu Rozik Video: अब्दु रोज़िक CCL में Mumbai Heroes टीम को सपोर्ट करते आए नजर, देखें उत्साह भरा वीडियो
Abdu Rozik Video: ताजिकिस्तानी गायक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दु रोज़िक, इंडिया में एक जाने माने हस्ती बन चुके हैं. Bigg Boss में नजर आने के बाद से अब्दु ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. हालही में अब्दु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग(CCL) में अब्दु मुंबई हीरोज की टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में अब्दु टीम के मालिक सोहैल खान के साथ भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं.