Abohar news today: अबोहर के युवक ने अपने कमरे के पंखे से फंदा लगाकर कर ली खुदकुशी
Jun 19, 2023, 17:17 PM IST
Abohar news today: अबोहर के पन्नीवाला मौहला निवासी एक युवक ने बीती रात अपने कमरे के पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पिता को अपने बेटे की खुदकुशी का सुबह पता चला. मृतक अरविंद युवक द्वारा खुदकुशी का पता लगने पर पूरे घर में कोहराम मच गया. मृतक के शव को अबोहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि बीती रात वह खेत में पानी की बारी लगाकर अपने घर आ गया था. आज सुबह जब उसके पिता ने कमरा खोला तो अरविंद का शव पंखे के साथ लटक रहा था. उन्होंने बताया कि अरविंद ने 12वीं तक पढ़ाई की थी और अब वह अटेंडिंग बीए कर रहा था और अपने पिता के साथ खेती के कार्य में हाथ बंटाता था. उन्होंने बताया कि अरविंद कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.