ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ACL अंडर 19 क्रिकेट मैच के लिए अमृतसर से टीम हुई रवाना, 4 मई से लेकर 7 मई तक होगा टूर्नामेंट
Apr 29, 2023, 19:00 PM IST
ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ACL अंडर 19 क्रिकेट मैच के लिए लड़कों की टीम अमृतसर से टीम रवाना हो गई है. टीम के कप्तान टीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ACL अंडर 19 क्रिकेट मैच में हम अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया लेकर जा रहें हैं. टीपी सिंह ने बताया वह खुद IPL खेले हुए हैं और इंटरनेशनल प्लेयर हैं. ब्रिस्बेन में 4 मई से लेकर 7 मई तक टूर्नामेंट होगा, अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें और जाने..