बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने #boycott bollywood पर तोड़ी चुप्पी, पूछा `कि अगर फिल्में नहीं होंगी तो लोगों का मनोरंजन कैसे होगा ?`
Jan 24, 2023, 12:13 PM IST
आज कल ट्रेंड बायकाट बॉलीवुड देश भर में छाया हुआ है. जैसे ही किसी फिल्म एक्टर-एक्ट्रेस या डायरेक्टर-प्रोडूसर्स या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी कुछ गलत कहता है या गलत प्रदर्शित करता है, वो विवाद का रूप ले लेता है और ट्रेंड #boycott bollywood बन जाता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का इस ट्रेंड पर बयान सामने आया है. कोलकाता में एक इवेंट के दौरान करीना ने कहा मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। अगर ऐसा होता है, तो हम कैसे मनोरंजन करेंगे, आपके जीवन में आनंद और खुशी कैसे होगी, जो हर किसी को चाहिए और जो सिनेमा और फिल्म्स आपको प्रॉमिस करती है जो हमने किया भी है और फिल्म्स ने भी हमेशा किया है और पूछा कि अगर फिल्में नहीं होंगी तो लोगों का मनोरंजन कैसे होगा. इस पर आपका क्या विचार है ?