Video: अद्भुत हिमाचल की सैर में जानें कुल्लू के 5 हजार साल पुराने देवदार के पेड़ का रहस्य

Fri, 04 Nov 2022-11:52 am,

Adbhut Himachal: हिमाचल प्रदेश एक ऐसी जगह है जहां आप प्रकृति (Himachal tourist place) को महसूस कर सकते हैं. यहां आपको पेड़े पौधों से लेकर नदी, झील, झरने और पहाड़ सब कुछ देखने को मिल जाता है. इसके साथ ही हिमाचल आज भी कई देवी-देवताओं की माना जाता है और शायद यही वजह कि इसे देवभूमि (Devbhoomi himachal) कहा जाता है, लेकिन यह राज्य अपने आप में कई इतिहास (Himachal history) भी समेटे हुए है. अद्भुत हिमाचल की सैर (Adbhut himachal) में हम आपको बता रहे हैं हिमाचल प्रदेश में मौजूद 5 हजार साल पुराने देवदार की अद्भुत कहानी (Deodar tree story) के बारे में, जो बाकी पेड़ों की तरह ही सीधा है, लेकिन देखने में उल्टा लगता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link