Voting: अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव ने स्थानीय बोली में तैयार मतदाता जागरूकता गीत किया जारी
मुस्कान चौरसिया Wed, 24 Apr 2024-4:39 pm,
Voting Awareness Video: जिला सोलन में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत अभिनव पहल करते हुए मतदाता जागरूकता पर एक वीडियो सॉन्ग जारी किया गया. अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने पुराने उपायुक्त कार्यालय परिसर से यह वीडियो गीत "आसा सभी वोट पाणे बोलो जाणा" जारी किया. लगभग 4 मिनट के इस वीडियो गीत में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के बारे में स्थानीय भाषा में संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया है. अजय यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार इस बार मतदाता प्रतिशतता बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन तथा निर्वाचन विभाग, शिक्षा व अन्य विभागों के सहयोग से यह वीडियो गीत तैयार किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो..