पत्थरों को थपथपाने से सुनाई देती है डमरू की आवाज!
Aug 06, 2022, 15:26 PM IST
Adhbhut Himachal Ki Sair: शिव ओहम...यानी मुझमें ही शिव हैं. सावन के पवित्र माह में हम आपको अपनी खास सीरिज के जरिए हिमाचल के प्रसिद्ध शिवालयों की सैर करवा रहे हैं. आज हम एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां मंदिर के पत्थरों से डमरू की आवाज आती है...