चकनाचूर होने के बाद कैसे जुड़ जाता है शिवलिंग?
Jul 23, 2022, 15:39 PM IST
Adhbhut Himachal Ki Sair: मन में बात आती हैं भोलेनाथ की तो मंजिल नजर आती है बिजली महादेव की. भगवान भोलेनाथ मृत्युलोक के देवता है. तभी तो कहा जाता है कि कण-कण में शिव हैं. आज हम बात भोलेनाथ के ऐसे चमत्कारी मंदिर की करेंगे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.