हाथों में हाथ थामे, एक ताल पर पहाड़ियों ने डाली नाटी
May 28, 2022, 19:36 PM IST
नाटी की थाप पर झूमते हिमाचलियों को देख हर कोई थिरकने लगता है. नाटी के बिना मानों सब फीका सा लगता हो. नाटी का नाम आते ही आंखों के सामने एक ताल पर झूमते पहाड़ी लोग नजर आते है.