उच्च न्ययालय के आदेशों के बाद सोलन में हटाए गए रेहड़ी-फहड़ी की दुकानें, उपायुक्त से लगाई गुहार
Solan News: राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच कालका शिमला पर उच्च न्ययालय के आदेशों के बाद रेहड़ी-फहड़ी धारकों को प्रशासन द्वारा हटाया गया था, जिसके बाद सोलन, चंबा घाट, के रेहडी फहडी धारक दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. इसी समस्या को लेकर रेहड़ी-फहड़ी धारक उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा से मिले व उन्हें रोजगार के लिए उचित स्थान देने की गुहार लगाई ताकि वह स्वयं व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. वहीं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि उनकी समस्यां को सुना गया है व एसडीएम सहित कई संबधित अधिकारी उचित जगह देखकर इन रेहड़ी-फहड़ी धारको को बसाने का प्रयास कर रहे है. कुछ को तो वैंडर मार्केट में दुकान दी जायेगी. देखें वीडियो...