कांगड़ा एयरपोर्ट पर कम होगी एयर क्राफ्ट कैंसिलेशन, विसिबिलिटी 5 हजार मीटर से 2500 करने के प्रयास
Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी समस्या विजिबिलिटी की है. ऐसे में बरसात में एयर क्राफ्ट के कैंसिलेशन बढ़ जाते हैं. कांगड़ा एयरपोर्ट पर वर्तमान में विजिबिलिटी का क्राइटेरिया 5 किलोमीटर का है यानी 5 हजार मीटर तक विजिबिलिटी है, तो ही एयर क्राफ्ट लैंड कर सकता है. एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विजुअल फ्लाइट्स रूल्स के तहत एयरपोर्ट काम करता है.ऐसे में यह बड़ा चैलेंज है कि कांगड़ा एयरपोर्ट को हम आईएफआर यानी इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स में लैंडिंग सिस्टम के तहत लाएं. इसके अलावा स्पेशल विजुअल फ्लाइट्स रूल्स का भी कांसेप्ट होता है, जिसमें स्पेशल कंडीशन लगाकर विजिबिलिटी को 5 हजार मीटर से 2500 मीटर किया जा सकता है इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन प्रयासरत है.