Viral Video: `23 साल की उम्र में भगत सिंह ने त्याग दिए थे प्राण`, देखें पायलट का यह वीडिओ
Airline Pilot Viral Video on Bhagat Singh and Independence Day: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह की वीडिओज़ वायरल होती रहती हैं और ऐसा ही एक वीडिओ सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पायलट को शायराना अंदाज़ में भारत की आज़ादी को लेकर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडिओ में उन्होंने भारत की आज़ादी और भगत सिंह की कुर्बानी का भी ज़िक्र किया.