Nysa Devgan Video: अजय देवगन की बेटी निसा देवगन फिर हुई ट्रोल, देखें वीडियो
Nysa Devgan Video: निसा देवगन फेमस स्टार किड्स में से एक हैं, जो आए दिन चर्चा में रहते हैं. निसा ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर निसा का अकाउंट भी प्राइवेट है. निसा, अजय देवगन और काजोल की पहली बेटी हैं. सोशल मीडिया पर निसा के ऐटिटूड को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. एक ट्रोलर लिखता है-'एटीट्यूड तो ऐसे दे रही है जैसे सुपरस्टार की बेटी नहीं खुद महा सुपरस्टार हैं'.