Akshay Kumar: एयरपोर्ट पर Akshay Kumar से ज्यादा उनके बैग ने खींचा सबका ध्यान, ऐसा क्या था उसमें ?
May 30, 2023, 16:47 PM IST
Akshay Kumar: सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का Led evil eye बैगपैक तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में अक्षय कुमार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उनके इस अतरंगी बैगपैक ने सबका ध्यान खींच. ये कोई साधारण बैकपैक नहीं बल्कि एलईडी डिस्प्ले बैकपैक है जिसके फैंस दीवाने हो गए. बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म OMG 2 में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है.