Ali Goni an Jasmin Bhasin: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अली गोनी- जैस्मिन भसीन, पैपराजी को घर पर किया इन्वाइट
May 05, 2023, 16:39 PM IST
Ali Goni an Jasmin Bhasin: अली गोनी और जैस्मिन भसीन को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर स्पॉट के दौरान पैपराजी ने उनके द्वारा शुरू किये गए व्लॉग के बारे में बात की, जो की फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. अली ने बातचीत के दौरान पैपराजी को घर इन्वाइट किया, वीडियो देखें और जाने...