Alia Bhatt returns Mumbai: Met Gala 2023 में डेब्यू के बाद चेहरे पर वही क्यूट स्माइल के साथ मुंबई वापिस लौटीं Alia Bhatt...
May 03, 2023, 15:13 PM IST
Alia Bhatt returns Mumbai: इस साल मेट गाला 2023 के समरोह में अभिनेता आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू किया. स्टार-स्टडेड इवेंट में आलिया पहली बार प्रबल गुरुंग के व्हाइट गाउन में नजर आईं. आज अभिनेता को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट से से आलिया की कार में बैठें कुछ तस्वीरों सामने आई, जिनमें उन्होंने ब्लैक ऑउटफिट में मुस्कुराते हुए और पैपराजी की तरफ हाथ हिलाते हुए दिखाया गया, वीडियो देखें और जाने..