हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन की नई कार्यकारिणी जल्द होगी गठित : सह प्रभारी चेतन चौहान
Dharamshala News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी चेतन चौहान ने कहा कि भाजपा के नेता उस परिवार पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिसने देश के लिए अपनी जानें कुर्बान की हैं. यह बेहद शर्मनाक है. भाजपा का राजनीतिक स्तर इतना गिर चुका है कि उनके नेता अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन की नई कार्यकारिणी जल्द ही तैयार की जाएगी. उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह संगठनात्मक कार्यकारिणी अहम भूमिका निभाएगी और कांग्रेस मजबूत स्थिति में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों हेतू ब्लाक व जिला स्तर पर बाहरी राज्यों के पर्यवेक्षक लगाए गए हैं, जो कि सर्वेक्षण कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में नई ऊर्जा के साथ चुनाव लड़ेगी.