Youth Olympic Games 2024 में भारत की मेजबानी कर रहे मनाली के अल्पाइन स्कीयर साहिल ठाकुर
Jan 19, 2024, 12:39 PM IST
संदीप सिंह/मनाली: आज से साउथ कोरिया के गैंगवॉन में शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल 2024 का आगाज हो गया है. इस 6 दिवसीय यूथ विंटर ओलंपिक गेम्स में देश की उम्मीद इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे एकलौते खिलाड़ी पर टिकी हैं. हिमाचल प्रदेश के मनाली से अल्पाइन स्कीयर साहिल ठाकुर एकमात्र खिलाड़ी हैं जो विंटर यूथ ओलंपिक मे भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. गैंगवॉन में लगभग 80 देशों के 1900 एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं. साहिल ठाकुर शीतकालीन युवा ओलंपिक के चौथे संस्करण में प्रतिस्पर्धा करने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट होंगे. हिमाचल प्रदेश का 16 वर्षीय स्कीयर अल्पाइन स्कीइंग की जाइंट सलालम, सलालम श्रेणी की प्रतिस्पर्धा में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं.