Jammu-Srinagar Highway: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भारी भूस्खलन, पल भर में ढह गया राष्ट्रीय राजमार्ग, अमरनाथ यात्रियों के नए जत्थे को जम्मू में रोका
Amarnath Yatra 2023, Jammu and Kashmir Weather Forecast News Update in Hindi Today, Jammu-Srinagar Highway Landslide Video: उत्तर भारत में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है और ऐसे ही जम्मू-कश्मीर में बारिश का खौफनाक मंजर देखने को मिला है. जी हां, भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पल भर में ढह गया. भूस्खलन के कारण हाईवे यातायात ठप हो गया और अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए नए जत्थे को जम्मू में ही रोक दिया गया.