Amarpali Dubey video: आम्रपाली दुबे की इस वीडियो ने फैंस का किया बुरा हाल, कट वाली ड्रेस पहन दिए हॉट पोज
Feb 18, 2023, 19:00 PM IST
Amarpali Dubey video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Amarpali Dubey instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सफेद रंग का वेस्टर्न ड्रेस पहना हुआ है. इस लुक में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं. फैंस को भी उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.