Amritpal cctv video: अमृतपाल का नया CCTV वीडियो आया सामने, बदल गए कपड़े, बदल गई कार, देखें Video
Mar 21, 2023, 19:00 PM IST
Amritpal cctv video: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को आखिरी बार मर्सिडीज एसयूवी में भागते हुए देखा गया था और अभ जालंधर के एक टोल बूथ से सुरक्षा फुटेज में उन्हें एकब्रीजा में दिखाया गया. सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल सिंह ने कार बदली और फिर ब्रेज़ा में अपने कपड़े भी बदले। शनिवार की सीसीटीवी फुटेज में पंजाब पुलिस द्वारा वांछित खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह एक टोल प्लाजा पर कार की अगली सीट पर दिखाई दे रहा है, आप भी देखें..