Amritpal singh close aid papalpreet arrested: भगोड़े अमृतपाल सिंह का साथी पप्पलप्रीत दिल्ली से गिरफ्तार
Apr 10, 2023, 14:39 PM IST
Amritpal singh close aid papalpreet arrested: फरार अमृतपाल सिंह का साथी पप्पलप्रीत दिल्ली से गिरफ्तार हो चुका है. अमृतपाल सिंह का खास सहयोगी है पप्पलप्रीत जिसे गिरफ्तार किया गया है. अमृतपाल पुलिस की गिरफ से अभी भी फरार है लेकिन पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी काफी अहम है. ये वही पप्पलप्रीत है जिसने अमृतपाल की बहुत मदद की है, उसके भागने में, पुलिस से बचने में जिसके कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. वीडियो से लें पूरी जानकारी...