Amritpal Singh gunner arrested: अमृतपाल सिंह का गनर Tejinder Singh उर्फ़ Gorakha Baba गिरफ्तार, अजनाला केस में भी है नामजद
Mar 23, 2023, 16:59 PM IST
Amritpal Singh gunner arrested: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. अमृतपाल सिंह के गनर तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है और ये भी बता दें कि उसका नाम अजनाला केस में भी नामजद है, वीडियो में जाने पूरी जानकारी...