Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह को लेकर हाई कोर्ट में लगाई गई हैबियस कॉरपस की पटीशन की गई खारिज, जानें दोनों पक्ष के वकीलों के बयान
Apr 24, 2023, 15:13 PM IST
Amritpal Singh latest news: अमृतपाल सिंह को लेकर हाई कोर्ट में लगाई गई हैबियस कॉरपस की पटीशन खारिज कर दी गई है. पटीशन खारिज होने की वजह अमृतपाल की कल हुई गिरफ्तारी है. अमृतपाल सिंह को कल मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया और असम की डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट किया गया जहां उसके अन्य आठ समर्थक पहले से बंद है.