Amritpal Singh Latest Updates: नेपाल या पाकिस्तान के रास्ते थाईलैंड भी भाग सकता है अमृतपाल सिंह - सूत्र
Mar 27, 2023, 13:35 PM IST
Amritpal Singh Latest Updates: खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस अब नेपाल तक पहुंच चुकी है. पंजाब पुलिस का साथ दिल्ली पुलिस और सेंट्रल इंटेलिजेंस विंग दे रहीं है. इसके साथ ही अमृपताल सिंह के थाईलैंड कनेक्शन पर भी जांच शुरू की गई है. दरअसल, दुबई में रहते हुए अमृतपाल सिंह कई बार थाईलैंड के चक्कर लगा चुका है. पुलिस का अनुमान है कि अमृतपाल नेपाल या पाकिस्तान के रास्ते थाईलैंड भागना चाहता है. पुलिस को थाईलैंड कनेक्शन के पीछे दो बड़े कारण दिखे क्योंकि अमृतपाल के लिए पैसे की व्यवस्था करने वाले दलजीत कलसी के भी थाईलैंड में संपर्क हैं और साथ ही अवतार सिंह खांडा की भी मजबूत जड़ें थाईलैंड में है.