Amritpal Singh connection with ISI: ISI से मिलते थे अमृतपाल को आंदोलन भड़काने के निर्देश- सूत्र
Mar 24, 2023, 10:34 AM IST
Amritpal Singh connection with ISI: अमृतपाल सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पहले ही खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार को अलर्ट किया था. बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह का चाचा पहले ही पाकिस्तान में बैठे लखबीर सिंह रोड़े के संपर्क में था. अमृतपाल को खालिस्तान आंदोलन को दुबारा भड़काने के निर्देश दिए गए थे. बता दें की अमृतपाल पर ISI की नजर 2021 में पड़ी जिसके बाद से ही जो संपर्क थे वो बढ़ते चले गए, अधिक जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें..