Amritpal Singh latest news: अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा के पास रैया जगह के पास मिला ड्रोन, पुलिस ने शुरू की जांच
Mar 31, 2023, 11:52 AM IST
Amritpal Singh latest news: अमृतसर के पास राय्या जगह स्तिथ देर रात पेड़ के पास गिरा हुआ एक मिला ड्रोन मिला है. राय्या के बगल में ही भगोड़े अमृतपाल का पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा है. आज इस जगह पर सड़क के किनारे नहर के पास एक स्थानीय निवासी ने ड्रोन आने की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की शुरू की, वीडियो देखें और जाने...