Amritpal Singh latest news: पुलिस ने एक वकील समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार, अमृतपाल सिंह तक पैसै पहुंचाने और रहने की व्यवस्था में दिया था साथ
Apr 15, 2023, 16:39 PM IST
Amritpal Singh latest news: 18 मार्च से फरार अमृतपाल सिंह के मामले में होशियारपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के मामले में एक वकील समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 2 पिस्टल भी बरामद हुए है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों में 2 व्यक्ति जालंधर जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों में एक वकील है जिसका नाम राजदीप सिंह हैं जो होशियारपुर के बाबक गांव का रहने वाला है. दूसरा व्यक्ति ओंकार नाथ सिंह है जो जालंधर गांव थुट कला का रहने वाला है और तीसरा व्यक्ति है सरबजीत सिंह जो कि नकोदर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है कि कनाडा के एक एनआरआई ने इन लोगों को 90 हजार रुपये की रकम भेजी थी, जिसे इन लोगों ने आगे अमृतपाल सिंह तक पहुंचाई थी. यह भी ज्ञात हुआ है कि इन व्यक्तियों ने कुछ समय के लिए अमृतपाल सिंह के रहने की व्यवस्था भी की थी. इनसे अमृतपाल सिंह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. गिरफ्तार व्यक्तियों को बीती रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था, जहाँ पुलिस ने उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया है.