Amritpal Singh latest news: क्या पाकिस्तान के इशारे पर ही अमृतपाल सिंह को सरेंडर के लिए कहा गया?
Mar 29, 2023, 15:52 PM IST
Amritpal Singh latest news: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अमृतपाल जल्द ही गिरफ्तार हो सकता है. खुफिया जानकारी मिली थी कि अमृतपाल पंजाब में ही मौजूद है. जानकारी मिलते ही अमृतपाल सिंह को होशियारपुर में घेर लिया गया, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं. घर-घर की तलाश की जा रही है. इन सभी के बीच एक होश उड़ा देने वाली खबर आई है, दावा किया जा रहा है कि अमृतपाल इंटरनेशनल मीडिया को इंटरव्यू देने के बाद सरेंडर करने वाला था. बताया जा रहा है कि विदेशों में बैठे खालिस्तानी समर्थकों ने अमृतपाल के सरेंडर की योजना बनाई थी, वीडियो में जाने पूरी जानकारी..