Amritpal Singh latest news: 1 महीने से फरार अमृतपाल, मोहाली सेक्टर 89 से पकड़े गए दो साथी, रोपड़, कुराली और खरड़ में तलाशी अभियान जारी
Apr 18, 2023, 14:00 PM IST
Amritpal Singh latest news: पंजाब और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मोहाली के सेक्टर 89 से अमृतपाल के दो सहयोगियों को हिरासत में लिया है. इनके नाम गुरजंट और निशा रानी है. इन पर अमृतपाल को पनाह देने और संसाधन पहुंचाने का आरोप है. गुरजंट को अमृतपाल का करीबी बताया जा रहा है. अमृतपाल को फरार हुए पूरे एक महीने बीत चुके हैं. इस दौरान पुलिस उसके कई करीबियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमृतपाल की तलाश में पुलिस का रोपड़, कुराली, खरड़ और आसपास के गांवों में तलाशी अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल आसपास के गांवों में भी छिप सकता है.