Amritpal Singh latest news: वैसाखी पर्व को लेकर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर, भगोड़े अमृतपाल को लेकर पंजाब के 23 जिलों में की जा रही विशेष चैकिंग
Apr 13, 2023, 11:00 AM IST
भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा सीमावर्ती जिले जिसमें अमृतसर जिला, तरनतारन, गुरदासपुर जिला के बटाला, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, पठानकोट, जालंधर, फरीदकोट, फिरोजपुर, मोहाली, फाजिल्का, रूपनगर, रोपड़, संगरुर, मानसा समेत पंजाब के 23 जिलों में विशेष चैकिंग पोस्ट चल रही है. पुलिस द्वारा लगातार आने-जाने वाले हर वाहनो और व्यक्तियों की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष चेकिंग अभियान और नाकाबंदी का जायजा लेने डीआईजी बार्डर रेंज नरिंदर भार्गव पहुंचे और वहां उन्होंने बटाला में चेकिंग के दौरान कहा कि बैसाखी पर्व को लेकर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है. अमृतपाल सिंह और अन्य वांछित व्यक्तियो की हर जगह तलाश कर रही है. वीडियो देखें और जाने..