Amritpal Singh latest news: जिस स्कॉर्पियो कार से फरार हुआ था अमृतपाल सिंह, यूपी के पीलीभीत शहर में स्थित गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की निकली कार
Mar 30, 2023, 15:52 PM IST
Amritpal Singh latest news: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस लगातार तलाश रही है. मामले से जुड़ा अब एक नया इनपुट सामने आया है. पंजाब से फरार अमृतपाल जिस स्कॉर्पियो कार से फरार हुआ, वह पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के बड़ेपुरा स्थित गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की निकली. बुधवार को पंजाब में कार चिन्हित होने के बाद इसका खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि फगवाड़ा से अमृतपाल स्कॉर्पियो को छोड़कर इनोवा कार से फरार हुआ. स्कॉर्पियो उस तक कैसे पहुंची, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ. हालांकि, पीलीभीत पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. यह भी बताया जा रहा है कि अमृतपाल इसी स्कॉर्पियो से भागा था और लगभग 35 किलोमीटर का सफर तय किया था. स्थानीय पुलिस इस बात को स्वीकार नहीं कर रही है और वहीं दुसरी ओर मुख्य ग्रंथि मोहन सिंह भी गुरुद्वारे में मौजूद नहीं है.