Amritpal Singh location updates: परिवार ने गायब किया अमृतपाल सिंह का Passport, भाग सकता है विदेश- सूत्र
Mar 24, 2023, 13:49 PM IST
Amritpal Singh location updates: पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह के घर से पासपोर्ट नहीं मिला. पुलिस को शक है कि अमृतपाल के परिवार ने उसका पासपोर्ट छुपा दिया है. सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आई है कि अमृतपाल विदेश भाग सकता है, वीडियो में जाने पूरी जानकारी..