Amritpal Singh Shooting range video: अमृतपाल सिंह के फायरिंग रेंज का नया वीडियो, नशामुक्ति केंद्रों में युवाओं को हथियार चलाने की देता था ट्रेनिंग
Mar 24, 2023, 17:46 PM IST
Amritpal Singh Shooting range video: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का फायरिंग रेंज का नया वीडियो सामने आया है. ये खबर सामने आ रही है कि अमृतपाल अपने समर्थकों, युवाओ को हथियारों की ट्रेनिंग दे रहा था. इस में मामले पूर्व सैनिक तलविंदर ने मदद की, आप भी देखें वीडियो..