Amritpal papalpreet viral selfie: चेहरे पर मुस्कान और हाथों में कोल्डड्रिंक पकड़े दिखे अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत, 80 हजार कर्मी पर भारी इनकी ये Selfie
Mar 27, 2023, 22:13 PM IST
Amritpal papalpreet viral selfie: भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह का हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अमृतपाल और पपलप्रीत की एक नई तस्वीर सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत को हाथों कोल्ड ड्रिंक लेकर सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. हालांकि अभी इस विषय में पंजाब पुलिस की ओर से इस वायरल फोटो को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.