Amritpal supporter joga singh arrested: अमृतपाल सिंह का करीबी साथी जोगा सिंह गिरफ्तार, गाडियां देने और पंजाब लाने में बड़ा हाथ..
Apr 15, 2023, 18:39 PM IST
Amritpal supporter joga singh arrested: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह मामले से जुडी नबड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के करीबी साथी जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी ने प्रेस वार्ता करके बताया की अमृतपाल के फरार होने के बाद पपलप्रीत ने उसे रहने के ठिकाने मुहैया कराए थे और पीलीभीत में रहने का ठिकाना जोगा सिंह ने मुहैया कराया था. अमृतपाल और जोगा सिंह का सीधा संपर्क था. जोगा सिंह ने अमृतपाल को गाडियां भी दी और उसे पंजाब भी लेकर आया. जोगा सिंह से पूछताछ में अभी ओर खुलासे होंगे। बता दें कि 28 तारीख को अमृतपाल, पपलप्रीत,जोगा सिंह और गुरसंत सिंह इकट्ठे थे, इनमें से अमृतपाल को छोड़ बाकी सभी गिरफ्तार कर लिए गए है, वीडियो देखें और जाने..