Amritsar accident today in hindi: तेज रफ्तार गाड़ी और बाइक सवार के बीच भयानक टक्कर, ब्रिज से नीचे गिरा व्यक्ति, मौके पर होई मौत
Jun 02, 2023, 17:35 PM IST
Amritsar accident today in hindi: पंजाब के जिला अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमृतसर के बटाला रोड पर एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी और बाइक सवार के बीच भयानक टक्कर हुई जिसके चलते बाइक सवार ब्रिज से नीचे जा गिरा और मौके पर मौत हो गई. मृतक व्यक्ति SGPC का मुलाजिम बताया जा रहा है. हादसे के बाद गाड़ी वाला व्यक्ति गाड़ी छोड़ कर हुआ मौके से फरार हो गया.