Amritsar blast accused: जानें अमृतसर धमाके में गिरफ्तार आरोपी अमरीक सिंह का पूरा Bio-data,
May 11, 2023, 17:00 PM IST
Amritsar blast accused Amrik Singh: अमृतसर धमाके में गिरफ्तार आरोपी अमरीक सिंह जिला गुरदासपुर के गांव आदिया का रहने वाला है. वो गुजरात में ट्रक ड्राइवर है. अमरीक 27 फरवरी को आखिरी बार घर से गया था. उसकी शादी गांव पूरोवाल कराइयां निवासी मंदीप कौर के साथ 8 जून 2022 को हुई थी. आरोपी अमरीक सिंह के पिता ने बताया कि आरोपित के बड़े भाई पलविंदर सिंह को थाना दोरांगला पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें और जाने..