Amritsar blast news: अमृतसर में हुए लगातार 2 धमाकों की जांच करने NIA के बाद पहुंची NSG एक्सपर्ट्स की टीम
May 09, 2023, 12:52 PM IST
Amritsar blast news: अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास विरासती मार्ग पर 36 घंटों में दो धमाकों के बाद अब देश की सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले की जांच के लिए पहले एनआईए (NIA) की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और अब मंगलवार कि सुबह नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के एकेपर्ट्स घटना स्थल पर पहुंचे और मौके से कई सबूत इक्ठे किए. बता दें, कि अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित सारागाड़ी पार्किंग के नजदीक शनिवार की देर रात एक धमाका हुआ और सोमवार की सुबह दोबारा एक धमाका हुआ. हालांकि इस दौरान पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दावा किया था की यह धमाका हल्के स्तर का था. देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के कारण अब देश की जांच एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई है और जांच कई एंगल से की जा रही है.पुलिस द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं और कई संदिग्ध की एक सूची तैयार की गई है.