Amritsar Drug News: अमृतसर में सरेआम बेचा जा रहा नशा! धड़ल्ले से बेची जा रही नशीली दवाएं, देखें वीडिओ
Aug 08, 2023, 15:26 PM IST
Amritsar Drug Viral Video, Punjab Latest News: पंजाब में जहां नशा एक अहम मुद्दा बना हुआ है वहां अमृतसर से एक वीडिओ सामने आई है जो कि एक बार फिर कानून विवस्था पर सवाल उठा रहा है. इस वीडिओ में देखा जा सकता है कि कैसे अमृतसर में सरेआम नशा बेचा जा रहा है और धड़ल्ले से नशीली दवाएं बिक रही हैं. यह तस्वीरें अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके की हैं और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.