अमृतसर में गलियों के बीच बैठ युवक बना रहा नशे का सिगरेट, वीडियो वायरल
Feb 03, 2023, 14:39 PM IST
अमृतसर में युवाओं के नशा लेने का एक और वीडियो सामने आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो अमृतसर के भीतरी शहर का बताया जा रहा है. कटड़ा सफेद की गलियों के बीच बैठ यह युवक अपने लिए नशे का सिगरेट तैयार करता है और फिर वहीं बैठ उसका सेवन भी करता है. कुछ लोग उसके आसपास भी खड़े हैं, लेकिन वे भी उसे न तो रोक रहे और न ही कुछ बोल रहे हैं.