Amritsar News: खुले फाटक में आ गई ट्रेन, लोग कर रहे थे रेलवे क्रॉसिंग, फिर हुआ ये..
Jul 04, 2023, 15:12 PM IST
Amritsar News: अमृतसर में फिर से एक बड़ा हादसा होने से टला है. यह घटना अमृतसर के झबाल रोड़ के फाटक की बताई जा रही है जहां खुले फाटक में ही ट्रेन आ गई. फाटक खुला होने की वजह से लोग रेलवे क्रॉसिंग कर रहे थे, ट्रेन आती देख लोग वहां से भागने लगे. अमृतसर में पहले भी फाटक रेल हादसा हो चूका है, जहां सैंकड़ों लोक अपनी जान गवां चुके है.