Amritsar kidnapped girl: अमृतसर से अगवा हुई बच्ची की मिला शव, खुद की सौतेली मां ने ही डाला मार, CCTV फुटेज आई सामने
May 17, 2023, 11:12 AM IST
Amritsar kidnapped girl: बीते दिन अमृतसर के अटारी के अंतर्गत पड़ते गाँव रामपुरा से एक 7 साल की बच्ची को अगवा करने की खबर सामने आई थी. बच्ची को अगवा करने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. मामले में अब एक नया अपडेट सामने आया है. किडनैप हुई 7 साल की बच्ची का शव मिला है. मासूम बच्ची को उसकी सौतेली मां ने ही मार डाला. बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी जिसे रास्ते से अगवा कर लिया गया जिसके बाद आरोपी मां की बच्ची के शव को बाल्टी में डालकर तालाब में फेंकने जाते हुए का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, आप भी देखें..